शुक्रवार को अमेरिकन बार एसोसिएशन (ABA) की कॉन्फ्रेंस मेंचीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डी वाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने लॉ इन एज ऑफ ग्लोकलाइजेशन: कन्वर्जेंस ऑफ इंडिया एंड द वेस्ट" के मुद्दे पर अपने विचार रखे। इस दौरान उन्होंने फेक न्यूज (CJI On Fake News), किसी विषय पर असहमति, सहनशीलता (Tolerance) जैसे मुद्दों पर लोगों के बदलते व्यवहार पर बात की। उन्होंने यह भी कहा कि झूठी खबरों (Social Media)के युग में सच ही शिकार हो गया है।
Chief Justice Of India, CJI D Y Chandrachud, D Y Chandrachud on social media, D Y Chandrachud on covid 19, D Y Chandrachud on fake news, D Y Chandrachud on trolling, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़, डी वाई चंद्रचूड़ सोशल मीडिया, डी वाई चंद्रचूड़ कोविड 19, डी वाई चंद्रचूड़ फेक न्यूज, डी वाई चंद्रचूड़ ट्रॉलिंग, तुषार मेहतासुप्रीम कोर्ट, सीजेआई चंद्रचूड़, डीवाई चंद्रचूड़, सोशल मीडिया, CJI Chandrachud, DY Chandrachud, Social Media,
#CJIDYChandrachud #FakeNews #SocialMedia